सार्वभौमिक आचार संहिता/संशोधित प्रवर्तन दिशानिर्देश/घोषणा/मतदान ४
Appearance
सार्वभौमिक आचार संहिता के लिए संशोधित प्रवर्तन दिशानिर्देशों हेतु मतदान अब बंद हो चुके हैं
सभी को नमस्कार,
सार्वभौमिक आचार संहिता प्रवर्तन दिशानिर्देश हेतु मतदान अब बंद हो चुके है। अब परिणामों की गणना की जाएगी और यह सुनिश्चित करने के लिए जाँच की जाएगी कि केवल योग्य मत ही शामिल हैं। परिणाम उपलब्ध होते ही ये मेटा और आंदोलन के अन्य मंचों पर प्रकाशित किए जाएँगे, साथ ही भविष्य में उठने वाले कदमों के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। मतदान प्रक्रिया में भाग लेने वाले और दिशानिर्देशों के प्रारूपण में योगदान देने वाले सभी लोगों को धन्यवाद।
यूसीओसी (UCoC) प्रोजेक्ट टीम की ओर से